logo

लखनऊ: पुलिस महकमे के लिए बड़ी ख़बर

Blog single photo

लखनऊ- PAC जवानों को प्रमोशन ना देने के ग़ैरज़िम्मेदराना निर्णय को लेकर सीएम योगी बेहद नाराज़ हुए। PAC जवानों को तत्काल प्रमोशन देने एवम शासन को जानकारी दिए बग़ैर निर्णय करने वाले अफ़सर के ख़िलाफ़ जाँच के आदेश दिए और कहा - पुलिस के जवानों का मनोबल गिराने वाला कोई निर्णय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

  • पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए सीएम योगी का बड़ा आदेश
  • पीएसी के 900 जवानों को सीएम योगी का सराहनीय आदेश
  • यूपी पुलिस में इन जवानों को मिला था प्रमोशन 
  • जब इससे वापस पीएसी में भेजे गए तो डिमोशन कर दिया गया

जैसे ही जानकारी मिली, मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए डीजीपी को निर्देश दिए कि इन सभी 900 जवानों को तुरंत प्रमोशन किया जाए। मुख्यमंत्री ने शासन को निर्देश दिए कि जिस अधिकारी ने बिना सरकार के संज्ञान में लाए यह फैसला लिया उसके खिलाफ जांच कर रिपोर्ट दें और सख्त कार्रवाई की जाए।

- अजीत कुमार मौर्य

footer
Top