अयोध्या-लॉक डाउन के बाद शहर के बाईपास अकबरपुर रोड स्थित गौरव मेडिकल स्टोर के सौजन्य से मैक्स पैथोलॉजी पर मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के प्रसिद्ध डॉक्टर सतीश चंद्र वर्मा एम सीएच न्यूरो सर्जन रविवार को 10:00 से 2:00 तक मिलेंगे जिनसे आवश्यक परामर्श लेकर इलाज करा सकते है।किसी भी असुविधा से बचने के लिए इस नंबर पर 6391475000,7011476282, पंजीकरण कराने के लिए संपर्क कर सकते है।डारेक्टर शैलेंद्र वर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि माह की पहले व तीसरे रविवार को डॉक्टर साहब का मिलना प्रस्तावित किया गया है।जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना मुख पर मास्क लगाना एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करना जरूरी होगा।