लखनऊ- देश में सबसे ज़्यादा 1.5 लाख प्रतिदिन टेस्टिंग के बावजूद घटने लगे कोरोना के मरीज़, रिकवरी रेट पहुँची 84.75
18 सितंबर के बाद से यूपी में लगातार घटने लगे कोरोना के मरीज़ ।
एक्टिव केसेज की संख्या हुई कम, ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या ज़्यादा ।
सौ से ज्यादा मरीज़ों वाले 16 जनपदों में काम आई सीएम योगी की ख़ास रणनीति।
इन सभी जनपदों में सीएम योगी के निर्देश पर एक प्रमुख सचिव, एक विशेष सचिव, एक स्वास्थ्य विशेषज्ञ और एक चिकित्सा शिक्षा विशेषज्ञ कर रहे हैं कैंप ।
रणनीतिक सर्विलांस और टीम वर्क से मिली बड़ी कामयाबी।
- पवन खरवार