logo

लखनऊ: सरकार के तमाम दावों को झुठला रहे ये नजारे

Blog single photo

 लखनऊ -  ट्रांसपोर्ट नगर  वनअप मोटर से लेकर HP पेट्रोल पंप के आगे तक , जहां पर रोड पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गई है। कई  बार  इस रोड पर  ट्राली वाले, बाइक वाले गिरकर चोटिल हो चुके हैं।आज जब इसको  युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन टीम के जिलाअध्यक्ष ने एक बाइक सवार को गिरते हुए   देखा तो पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। उन्होंने इसकी शिकायत में कहा कि जाकर एक बार रोड पूर्ण रूप से जांच कर  सही कराइए।

गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले भी अध्यक्ष महोदय द्वारा बार बार शिकायत करने के बाद रोड सही कराई गई थी परंतु  कुछ ही दिनों बाद में यह रोड फिर बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई।


आए दिन इस रोड पर दुर्घटनाएं हो रही हैं सरकार के बड़े-बड़े दावे को पूरी तरह से खोखला दिखाई देता नजर आ रहा है। पब्लिक गिरे या मरे, सरकार से कोई मतलब नहीं। जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण  किए बैठे हुए हैं।   जिला अध्यक्ष युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन टीम के पवन कुमार के द्वारा  बार बारअवगत कराए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है ।

युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन टीम द्वारा प्रशासन से मांग की गई है कि जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही की जाय जिससे जनता को किसी बड़ी दुर्घटना से बचाया जा सके।

-शिवम वर्मा 


footer
Top