logo

हरदोई: शाहाबाद कोतवाली में तैनात सिपाही की आकस्मिक मौत

Blog single photo

हरदोई- शाहाबाद कोतवाली में तैनात सिपाही पूरन सिंह की आकस्मिक मृत्यु  व एक अन्य सिपाही की हालत गम्भीर।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली शाहाबाद में तैनात सिपाही पूरन सिंह एक अन्य सिपाही के साथ कोबरा गस्त पर रहे थे गस्त के दौरान अल्लाह पुर तिराहे पर उनकी वाइक में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे पूरनसिंह की मृत्यु हो गई  एक अन्य सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसकी हालत चिंताजनक बताई जाती है।

- ओमकुमार द्विवेदी

 

footer
Top