logo

प्रयागराज: SP ने गंगापार ने उतरांव थाना का किया औचक निरीक्षण

Blog single photo

प्रयागराज - पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जयसवाल नेथाना उतरांव  का आकस्मिक  निरीक्षण किया पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल द्वारा शुक्रवार को उतरांव थाना का औचक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा निम्न बिन्दुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये- थाना क्षेत्र के समस्त भूमि विवाद के संबंध में राजस्व विभाग के कर्मचारियों/अधिकारियों के साथ सामंजस्य बनाकर संबंधित को अनिवार्य रूप से पाबंद कराएं तथा प्रकरण भूमि विवाद रजिस्टर में अंकित कराएं। लंबित विवेचनाओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व समय से करने हेतु निर्देश दिए। थाना परिसर, की बैरिक, आवास, मेस, टॉयलेट आदि की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया लावारिस वाहन व माल निस्तारण की कार्यवाही कराने हेतु निर्देश दिए थानों के टॉप 10 अपराधियों पर कार्यवाही व महिला संबंधी अपराध में विशेष संवेदनशील होकर कार्यवाही करने हेतु  निर्देश दिए अवैध शराब के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देश कोविड हेल्प डेस्क तथा प्रार्थना पत्रों का समय बद गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनपद में वांछित वारंटियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थाना उतरांव के रजिस्टरों में कमी पाये जाने पर संबंधित मुंशी का स्पस्टीकरण लिया गया है। तथा थानाध्यक्ष उतरांव  को 7 दिवस में सभी अभिलेख पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए।

- सैय्यद ज़फरुल हसन

footer
Top