जिलाधिकारी ने प्रस्तावित 300 शैय्या चिकित्सालय के निर्माण के लिए दी हरी झंडी ...
300 शैय्या चिकित्सालय के निर्माण हेतु जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण...
अयोध्या, सहयोग मंत्रा। अयोध्या के जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने पुराने सीतापुर नेत्र चिकित्सालय रामपथ के उत्तर एवं दक्षिण साइड की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। यह निरीक्षण जनपद में प्रस्तावित 300 शैय्या चिकित्सालय के निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि की उपयुक्तता का मूल्यांकन करने के लिए किया गया था।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि प्रस्तावित भूमि चौक गुलाबबाड़ी के निकट रामपथ पर स्थित है और सुगम आवागमन के लिए उपयुक्त है। इसके साथ ही प्रस्तावित भूमि से लगभग 2.5 किमी की दूरी पर जिला चिकित्सालय स्थित है जबकि लगभग 4 किमी की दूरी पर श्रीराम चिकित्सालय, 06 किमी की दूरी पर मेडिकल कालेज और लगभग 05 किमी की दूरी पर श्रीरामजन्मभूमि मंदिर स्थित है।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रस्तावित भूमि पर काफी समय पहले से ही सीतापुर नेत्र चिकित्सालय हुआ करता था। नेत्र चिकित्सालय कई वर्षों से संचालित नहीं हो पा रहा था। शासन की मंशा के अनुरूप 300 शैय्या चिकित्सालय के निर्माण के लिए जमीन खोजी जा रही थी। यह सबसे उपयुक्त स्थान है। सभी चिकित्सालयों से सड़क मार्ग से अच्छी तरह से कनेक्ट है। जिससे रेफर मरीजों को पहुंचने में सुविधा होगी।
उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट अयोध्या को निर्देश दिया कि जनपद अयोध्या में प्रस्तावित चिकित्सालय के निर्माण हेतु पुराने सीतापुर नेत्र चिकित्सालय की भूमि स्वास्थ्य विभाग के नाम हस्तांतरित किये जाने के सम्बंध में नियमानुसार कार्यवाही करें।