अयोध्या- थाना इनायतनगर अंतर्गत ग्राम उछाहपाली पूरेशेरपुर के निवासी पीड़ित मोहम्मद वसीम ने बताया कि विपक्षीगढ़ मोहम्मद नाजिम, अखलाक हुसैन ने पीड़ित को अपनी कंपनियों में पैसा लगाकर मुनाफा के साथ चेक दिया गया, एवं नौकरी दिलाने के लिए दिल्ली ले गए वहां पर पीड़ित से अपने स्टाफ का खाना पकाने का काम करवाते रहें पीड़ित द्वारा तनख्वाह मांगने पर पैसा ना देने पर पीड़ित वापस अपने गांव आ गया वापस आने पर पता चला कि विपक्षी गढ़ ने तमाम लोगों के करोड़ों रुपए इस तरह लेकर हड़प लिए हैं और वापस नहीं कर रहे हैं , पीड़ित को फर्जी कंपनियों में डायरेक्टर भी बना दिया जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को थाना स्थानीय पर की सुनवाई ना होने के बाद पीड़ित ने अदालत का दरवाजा खटखटाया जिसको संज्ञान में लेते हुए अदालत ने विपक्षी गढ़ के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश पारित किया,जिसकी पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता जाबिर अली व अरशद शेरा ने किया।