अयोध्या- अयोध्या नगरी के छोटी देवकाली वार्ड के मुहल्ला वेगमपुरा निवासी एवं उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बस परिचालक दुर्गेशकुमार पुत्र श्री छोटेलाल उम्र लगभग 30 वर्ष की फैजाबाद - प्रयागराज मार्ग पर गत दिनों हुई बस व ट्रक की हुई भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल होने के कारण जिला अस्पताल से लखनऊ मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में ही दि0 28 सितंबर 2020 ई, को मृत्यु हो गई ।
यह युवक अत्यंतशालीन, शांतिप्रिय और सबका प्रिय था। पोस्टमार्टम के बाद शव देर रात घर लाया गया जहां रिश्तेदारों, परिवार के लोगों तथा क्षेत्र के निवासियों अन्तिम दर्शन किए। रात में ही सरयूतट परअंतिम संस्कार किया गया।
यह अत्यंत दुखदायी घटना है। दिवंगत दुर्गेश का विवाह सन् 2018ई, में हुआ था। उनके मात्र 3 माह का 1 पुत्र है। माता -पिता, पत्नी और भाई - बहनों पर इनके निधन से महान बज्राघात हुआ है। पूरा परिवार शोकाकुल है अत्यधिक होनहार यह युवक बहुत ही हंसमुख और मिलनसार स्वभाव का था।उसके निधन से परिवार के ही लोगों को ही नहीं बल्कि मित्रों और क्षेत्र के लोगों को भी काफी दुख हुआ है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के साथ-साथ परिवारी जनों और नजदीक रिश्तेदारों ,मित्रों को इस महान दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें , यही सभी की ईश्वर से प्रार्थना है।
- पवन खरवार