logo

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ में शिक्षको की आवाज़ बनी सुषमा

Blog single photo

अधिवेशन में शिक्षक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी की उपस्थिति चर्चा की वस्तु बनी रही  

शाहजहांपुर- राजधानी लखनऊ  प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल  विद्यालय शिक्षक संघ  का जनपदीय अधिवेशन व सेवा निवृत शिक्षक सम्मान समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया। अधिवेशन में शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की गई और संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। अधिवेशन में शिक्षक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी की उपस्थिति चर्चा की वस्तु बनी रही।

   जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को दिन के नौ बजे से बारह बजे तक कोरोना काल के चलते  ऑनलाइन मीटिंग की गई उसके बात अंतर्जनपदीय से आये शिक्षको से बात करते हुए शुरू  अधिवेशन को  संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के महमंन्त्री व प्रदेश अध्यक्ष  सुषमा जी ने कहा कि संगठन में एकता बहुत जरूरी है। पुरानी पेंशन बहाली की मांग संगठन ने रख दिया है। सरकार इसे अवश्य पूरा करेगी। 

जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन से ही शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। कार्यक्रम में मुख्यातिथि मनीष त्रिपाठी की उपस्थिति चर्चा के केन्द्र बिंदु में रही।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  सहित  प्रदेश अध्यक्ष  सुषमा व महामंत्री  राजीव मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर के पांडे मथुरा उपाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी लखीमपुर खीरी उपाध्यक्ष श्री ज्ञानेंद्र यादव आगरा उपाध्यक्ष श्रीमती माया राव लखनऊ संयुक्त महामंत्री श्री रामवीर सिंह प्रभुनाथ तिवारी हरदोई मंत्री सुनील प्रताप सिंह बुलंदशहर श्री अरविंद कुमार गोरखपुर श्रीमती रीता देवी गोरखपुर संगठन मंत्री श्री रवि शंकर रावत बुलंदशहर अनुज कुमार तिवारी कानपुर नगर ओम प्रकाश यादव लखनऊ कोषा अध्यक्ष अश्वनी अनुत्री कानपुर देहात अकाउंट श्रीमान हरदोई आय व्यय निरीक्षक योगेश नंदन दुबे औरैया आदि पदाधिकारी गण सहित आदि मौजूद रहे

- मो सलीम 

footer
Top