logo

अम्बेडकर नगर: ECI के निर्देश पर सामान्य प्रेक्षक ने माइक्रो ऑब्जर्बरस के द्वितीय रेंडमाइजेशन को किया संपन्न

Blog single photo

अम्बेडकरनगर, सहयोग मंत्रा।विधानसभा उपचुनाव के अंतर्गत 277– कटेहरी विधानसभा उप चुनाव की निर्वाचन प्रक्रिया को मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सकुशल संपन्न कराए जाने की दृष्टिगत आज सामान्य प्रेक्षक वी०पी० गौथम व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित एन0आई0सी0 के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में माइक्रो ऑब्जर्बरस का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।

  मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक आनंद कुमार शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता, रिटर्निंग ऑफिसर 277– कटेहरी विधानसभा/एसडीएम भीटी सदानंद सरोज, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीआईओ एन0आई0सी0, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

footer
Top