सोहावल- अयोध्या, सहयोग मंत्रा । विसर्जन के नाम पर सड़क पर फेकी गयी मूर्तियों को समाजिक सेवा भाव संस्थान के अध्यक्ष ने सम्मान पूर्वक सरयू में प्रवाहित किया। संस्थान अध्यक्ष शुभम रूद्र ने बताया कि दीपावली के उपरांत अयोध्या अन्नकूट में आयोजित उत्सव में शामिल होने जा रहे थे।
रास्ते में सड़क पर दर्जनों स्थान पर मूर्तियाँ बिखरी हुई मिली।सनातन धर्म का इस तरह सनातनियों द्वारा किए गये देव को देखकर मन विचलित हो गया। धर्म का सम्मान बचाने के लिए उक्त मूर्तियों को कार में डालकर अयोध्या स्थित सरयू जी में समाहित कर धार्मिक कार्य कर धर्म का पालन किया।