बैठक का संचालन करते हुये मुख्य विकास अधिकारी द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहरी, अमृत योजना, स्मार्ट सिटी योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, सर्वशिक्षा अभियान, बाल एवं पुष्टाहार विभाग, मध्यान्ह भोजन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, कृषि विभाग, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम आदि का बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय जैन, परियोजना निदेशक गिरीश पाठक, उपनिदेशक कृषि, उपनिदेशक पर्यटन, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीसी एनआरएलएम सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण व सांसद प्रतिनिधि अमित प्रसाद, सांसद पीआरओ शशांक, विधायक बीकापुर व विधायक गोसाईगंज के प्रतिनिधि, मसौधा प्रमुख व बीकापुर प्रमुख, बीकापुर नगर पंचायत अध्यक्ष, भदरसा नगर पंचायत अध्यक्ष, रूदौली चेयरमैन, कनैला ग्राम प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।