logo

अयोध्या : उगा है सूरज देव भेल भिनसरवा, अरघ केरे बेरवा पूजन केरे बेरवा हो... छठ समापन

Blog single photo

-उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ का हुआ समापन
गोसाईंगंज-अयोध्या, सहयोग मंत्रा । लोकआस्था पर्व के चौथे और अंतिम दिवस पर व्रती महिलाओं ने छठी मइया से नैहर मांगीला,हम ता ससुरा मांगीला,हम ता भरल पूरल परिवार मांगीला की कामना के साथ अपनी श्रद्धा के साथ जल अर्पित किया।

जलार्पण से पूर्व व्रती महिलाओं ने उगे हे सुरुज देव,भेल भिनसरवा, अरघ के रे बेरवा,पूजन के रे बेरवा हो के साथ आराधना के साथ गुहार लगाई। भगवान भास्कर की तरफ टकटकी लगाई महिलाओं के चेहरे पर जब सूर्य की पहली किरण पड़ी खिल उठे और प्रणाम की मुद्रा में अपने दोनो हाथ उठा कर प्रणाम किया।

   उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय महापर्व के अनवरत36घण्टो से निर्जला व्रत रखने वाली व्रती महिलाओं ने पारण करते हुए समापन किया।रात भर भजन कीर्तन करने के बाद भगवान सूर्य को जल अर्पित करने के किये महिलाएं व पुरुष तीन बजे से ही कस्बे के महादेवा घाट,सीताराम घाट व ठकुराईन के पोखरे पर पहुंचने लगी।सभी घाटों पर छठ मइया के गीत गुंजायमान हो रहे थे और भव्य आतिशबाजी का नजारा भी दिखा। घाटों पर कोसी भरी सूप व दीप जलाकर  पूजन करने लगी।पूजन के बाद जल में खड़ी होकर अर्घ्य देने के लिए नदी में उतर गई और पूरब की तरफ मुख करके भगवान सूर्य के उदय होने की गुहार लगाते हुए जल्दी उगने की प्रार्थना करने लगी।जलार्पण के बाद भगवान भास्कर व छठ मइया से सुत व सन्तति के साथ गांव देश की मंगल कामना किया।

   छठ पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एसपीआरए बलवन्त चौधरी,एसएचओ परशुराम ओझा,एसआई उपेन्द्रप्रताप सिंह,बिरेंद्रकुमार राय, राघवेंद्र सिंह अपने दलबल के साथ मुस्तैद रहे।उक्त अवसर पर चेयरमैन डॉ0विजयलक्ष्मी जायसवाल,ईओ इंद्रभान,सभासद अवधेश सोनी,आरती जायसवाल,सभासद प्रतिनिधि आलोककुमार,जगदम्बा प्रसाद,त्रिलोकी सोनी,रामबिलास सोनी,विजय सोनी,उमाशंकर,रमाशंकर,राजेंद्र सोनी,राजकुमार सोनी,अरविंद सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

footer
Top