कुड़वार/सुल्तानपुर , सहयोग मंत्रा । अचानक हुए विस्फोट में घायल दंपति को मौत ने आगोश में ले लिया। वही भाभी जिंदगी व मौत से ट्रामा सेंटर लखनऊ में जूझ रही है। घटना से गांव का हर कोई अवाक हो गया है।पुलिस जांच में सिलेंडर विस्फोट की बात सामने आ रही है।
बता दे कि स्थानीय थाना क्षेत्र के सरैया पूरे बिसेन गांव में बकरीदी का परिवार हसी खुशी जीवन यापन कर रहा था।आठ बच्चो में बकरीदी के पांच बच्चो की शादी हो चुकी है जबकि तीन अभी अविवाहित है। गावो में शादी विवाह में आतिशबाज़ का काम कर जीवन यापन करने वाले बकरीदी के बच्चे जैसे जैसे बड़े होते गए। वे विदेश जाकर परिवार की माली स्थिति सुधारने के लिए नौकरी करने लगे।शुक्रवार शाम को बकरीदी के अनुसार घर में खाना बनाते समय हुए सिलेंडर के विस्फोट में उसके बेटे नूर हसन, बहू नाजिया बानो व अनीशा बानो जलकर गंभीर रूप से घायल हो गई।वही विस्फोट में उनके मकान के पीछे के दो कमरे छत सहित उड़ गए।गंभीर हालत में इलाज के लिए तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहा नूर हसन को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया जबकि बकरीदी की बहुओं नाजिया व अनीशा को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।


ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान नाजिया बानो(25) पत्नी नूर हसन की मौत हो गई।जबकि अनीशा बानो (32)पत्नी नवी हसन जिंदगी मौत से जूझ रही है।बकरीदी व उनकी पत्नी नाजमा बानो की आठ संतानों मेहंदी हसन,नवी हसन,नूर हसन,अली हसन,मीर हसन,गुल हसन, रूकसार बानो व सकीना बानो में से पांच विवाहित है।जबकि दो लड़कों मीर हसन व गुल हसन व बेटी सकीना बानो अविवाहित है। बकरीदी के तीन बेटे मेहंदी हसन,नूर हसन व मीर हसन विदेश में रहते है।जबकि गुल हसन मुंबई में रहकर पिता के खर्चे में हाथ बटाया करता है।मृतक नूर हसन घर के बगल गुमटी में चाय पान की दुकान चलाता था।जिसके कोई संतान नहीं थी।घटना के समय मेहंदी हसन की पत्नी मायके में थी जबकि छोटा भाई अली हसन पत्नी के साथ मुंबई में रहता है। सीओ सिटी प्रशांत सिंह ने बताया कि सिलेंडर फटने से दुर्घटना हुई है। सिलेंडर व रेगुलेटर के अवशेष फॉरेसिंक टीम ने बरामद किए है। एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी ने बताया कि घटना की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उस तरह कार्यवाही की जाएगी।परिवार के साथ सभी की संवेदनाएं है।
दो कमरे गिरे,पूरा घर हिला
कुड़वार।भयानक विस्फोट में बकरीदी के घर के दो कमरे पूरी तरह जमींदोज हो गए तथा पूरा घर जर्जर हो गया। कमरों के गिरने से घरेलू सामान फ्रिज,आलमारी,सोफा,बक्सा,बेड, सिलाई मशीन,गैस चूल्हा सहित काफी मात्रा में बरतन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
- श्रवण शर्मा