logo

अयोध्या : कार्यकर्ता हर बूथ पर जाकर वोट बढवाने का करें कार्य - पवन पाण्डेय

Blog single photo

सपा महानगर कमेटी की हुई बैठक

अयोध्या , सहयोग मंत्रा । शनिवार को समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय लोहिया भवन पर मासिक बैठक बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महासचिव हामीद जफ़र मीसम ने किया।

बैठक मे मुख्य रूप से पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन मौजूद रहे इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा आज लोग भारतीय जनता पार्टी से बहुत परेशान है लेकिन इसके लिए हमको बूथ स्तर पर काम करना होगा और हर बूथ पर जाकर वोट बढ़ाने का कामकरना होगा  जिससे हमारे वोट बढे   और 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बने महानगर अध्यक्ष श्याम  कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा पार्टी के सभी पदाधिकारी हर वार्ड में बैठक कर बूथ कमेटी को मजबूत करें और कार्यकर्ता का सहयोग करें

उन्होंने सेक्टर प्रभारी जोन प्रभारी  को वार्ड अध्यक्षों से मिलकर वोट बढ़ाने का काम तेजी से करें जिससे प्रदेश में 2027 में प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बने महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया

इस मौके समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय प्रभु नाथ जायसवाल को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी आत्मा को शांति के लिएदो मिनट का मौन रखा गया

बैठक में  प्रदेश सचिव रामअचल यादव  महासचिव हमीद जाफर मीसम उपाध्यक्ष श्री चंद यादव संजय सिंह,रियाज अहमद राकेश पाण्डेय  सचिव वीरेंदर गौतम, शंकरजीत यादव रामनेवलपाल ,महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल शिक्षक सभा जिला महासचिव डॉक्टर घनश्याम यादव अधिवक्ता सभा जिला अध्यक्ष एडवोकेट शावेद जाफरी छात्र सभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  प्रवीण सिंह, छात्र सभा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवांशु तिवारी,  पार्षद विशाल पाल राम भवन यादव,जगत नारायण यादव सर्वजीत  यादव, मंसूर प्रधान, महेंद्र शुक्ला धर्मवीर  शिव शंकर शिवा, सिकंदर चौधरी, मंजीत यादव,अजय यादव, सुरेंद्र यादव, बृजलाल, ऋतुराज सिंह,प्रदीप यादव, अभय  त्रिवेदी, नीरज कुमार, इश्तियाक खान, अनुज यादव रामनाथ यादव, रामचंद्र, शैलेश कुमार, सुनील तिवारी विद्यासागर, दीप कुमार, इमरान प्रवीण राठौर, सिकंदर चौधरी, बदलू राम मोहम्मद शाहबाज लकी  आदि लोग मौजूद रहे।

footer
Top