हाथरस की बिटिया का आज इलाज के दौरान दुःखद निधन हो गया बिटिया को न्याय के लिए इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ़ कांग्रेसजनों ने मोमबत्ती जुलुश निकालकर विरोध दर्ज कराया
वाराणसी- आज दिनांक 29 सितम्बर को दरिंदगी की शिकार हुई हाथरस की बिटिया के दुःखद निधन से हम कांग्रेसजन मर्माहत व दुःखी है बिटिया को न्याय दिलाने के लिए व इस निकम्मी सरकार के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शास्त्री घाट से कचहरी अम्बेडकर जी केचौराहे तक मोमबत्ती जुलुश निकालकर बिटिया को इंसाफ मिले की मांग करते हुए कांग्रेसजनों ने सरकार के खिलाफ़ अपना विरोध दर्ज कराया।
महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने नम आंखों से अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि बिटिया को अर्पित करते हुए कहा की हाथरस की यह घटना उत्तर प्रदेश को नही बल्कि इस निक्कमी सरकार को शर्मशार करती है।जो हैवानियत हाथरस की बेटी के साथ हुई है, यह उप्र पर कलंक है।यह कैसा रामराज्य है? जहां बेटियां सुरक्षित नहीं। मुख्यमंत्री जी संवेदनशीलता और नैतिकता बची हो तो इस्तीफ़ा दें।आज उत्तर प्रदेश जंगलराज में कायम हो चुका है,अपराध की राजधानी अब उत्तर प्रदेश हो गयी है।इस सरकार में सबसे अधिक असुरक्षित बहन -बेटियां है।मुख्यमंत्री जी अगर थोड़ी भी नैतिकता अगर बची हो तो अपने सरकार की जबाबदारी तय करिये अन्यथा इस्तीफा दीजिये।क्योंकि आज हाथरस की बिटिया ने नही बल्कि उ0प्र0 की कानून व्यवस्था व निक्कमी सरकार ने दम तोड़ा है।हम कांग्रेसजन बिटिया की लड़ाई लड़ेंगे।
कार्यक्रम का सयोजन,महानगर कांग्रेस कमेटी व महानगर अती पिछड़ा कांग्रेस प्रकोष्ठ व महानगर युवा कांग्रेस द्वारा किया गया,
हाथरस बिटिया को श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले व मोमबत्ती जुलुश में प्रमुख रूप से कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, मनीष मोरलिया,अजय सिंह शिवजी, मनीष चौबे, चंचल शर्मा, मयंक चौबे,रमेश कुमार,रोहित दुबे, अनूप श्रमिक,आशिष सिंह,सुफियान अहमद, परवेज खान, अमित मौर्या,आदर्श चौबे, लालजी यादव, आशीष पाठक, आनंद पाठक, किशन यादव, इरफान अहमद, मोहम्मद नदीम, सुफियान अहमद, पीयूष श्रीवास्तव, बृजेश पांडे, मोहम्मद आदिल, सैयद आदिल, विशाल पांडे, आयुष सिंह, विनय राय, आयुष तिवारी, विनय मौर्य, प्रशांत शास्त्री, आशीष रावत, समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे l
- विशाल चौरसिया