logo

वाराणसी: व्यापार मंडल ने प्रशासन से की मांग

Blog single photo

वाराणसी- आज वाराणसी व्यापार  के अध्यक्ष श्री अजीत सिंह बग्गा एवं महामंत्री प्रमोद अग्रहरी एक विशेष बैठक में प्रशासन से मांग की गई कि इस करोना काल में जहां काम धंधों का पूरी तरह से सफाया हो गया है ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा साप्ताहिक बंदी का दिन भी अपनी सुविधा अनुसार निश्चित करने के लिए कह दिया गया है , वहां पर रविवार के दिन व्यापारिक हित में प्रशासन को मिठाई आइसक्रीम खाने पीने का सामान रेस्टोरेंट आदि दुकानों को खोलने की अनुमति देनी चाहिए।

 हजारों परिवार इस व्यवसाय से जुड़े हैं और सिर्फ 1 दिन की बंदी से उनका  बनाया सामान खराब हो जाता है ।अगर प्रशासन इन दुकानों को खुलवा देता है तो बनारस के हजारों लोगों को जहां  व्यवसाय में मदद मिलेगी , राजस्व बढेगा । वहीं दुकान बंद होने से जो उनका सामान खराब होता है वह भी बचेगा ।

वाराणसी व्यापार मंडल प्रशासन से मांग करता है कि रविवार के दिन इन दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान करें।

- विशाल चौरसिया



footer
Top