logo

Basti News: ब्लड बैंक के स्थापना दिवस पर 43 ने किया रक्तदान

Blog single photo

बस्ती, सहयोग मंत्रा। गुरूवार को पचपेडिया मार्ग स्थित बस्ती चैरिटेबल ब्लड बैंक का प्रथम स्थापना दिवस संकल्पो के साथ मनाया गया। इस मौके पर 43 लोगों ने मानवता की सेवा के लिये रक्तदान किया।



स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, वरिष्ठ नेता जगदीश शुक्ल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि भाजपा नेता  अंकुर वर्मा, राना दिनेश प्रताप सिंह, आशीष शुक्ल, कुलवेन्द्र सिंह मजहबी, भानु प्रकाश मिश्र आदि ने कहा कि मानवता की सेवा में ब्लड बैंकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। एक वर्ष की अवधि में बस्ती चैरिटेबल ब्लड बैंक  ने लोगों का भरोसा जीता है।


शुभम मिश्र ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में विजय सिंह, शिवम मिश्र, आलोक कुमार चौधरी, मुकेश कुमार, डी.पी. यादव, विजय कुमार शुक्ल, रूकुमसेन, ओम प्रकाश मिश्र, संजय पाण्डेय, नवीन श्रीवास्तव, डा. नवीन सिंह के साथ ही विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के लोग, चिकित्सक, फार्मासिस्ट आदि उपस्थित रहे। 

footer
Top