logo

Sultanpur News : भव्य तैयारी के साथ आज होगा कांग्रेस का शपथ ग्रहण समारोह

Blog single photo

गांधीवादी सिद्धांतों से संविधान बचाने का संकल्प लेंगे नवनियुक्त पदाधिकारी

सुलतानपुर, सहयोग मंत्रा। जिले में कांग्रेस संगठन के नवगठित नेतृत्व को आज औपचारिक रूप से जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर में शनिवार को होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह कार्यक्रम कांग्रेस की एकजुटता और जमीनी मजबूती की नई शुरुआत मानी जा रही है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे, जबकि जिले के सभी कांग्रेस कोऑर्डिनेटर, वरिष्ठ नेता और फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को एक मंच से शपथ दिलाई जाएगी, जिसमें उन्हें न सिर्फ अपनी जिम्मेदारियों से अवगत कराया जाएगा, बल्कि संविधान की रक्षा और समाज में फैलाई जा रही नफरत के खिलाफ संघर्ष का संकल्प भी दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में जिस प्रकार संविधान पर हमला हो रहा है, ऐसे समय में कांग्रेस के सिपाही गांधीवादी विचारों को अपनाकर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा में डटकर खड़े रहेंगे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि 15 अगस्त तक सभी ब्लॉकों में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का लक्ष्य तय किया गया है। आने वाले पंचायत चुनाव में कांग्रेस पूरी ताक़त से मैदान में उतरेगी और ज़मीनी पकड़ का बेहतर नतीजा सामने लाया जाएगा।

footer
Top