logo

Ambedkar Nagar News: शहजादपुर के आयेंद्र कुमार ने रचा इतिहास, UPSC में पाई 527वीं रैंक

Blog single photo

अंबेडकरनगर , सहयोग मंत्रा। हाथों में किताबों की थैली थामे एक साधारण सा दिखने वाला छात्र अपने उज्ज्वल भविष्य की तलाश में जिन गलियों से निकला था, आज वही उसकी इस सफलता पर गर्व से झूम रहा है।

आपको बता दें कि जनपद के जुड़वां शहर शहजादपुर निवासी आयेंद्र कुमार ने यूपीएससी परीक्षा 2025 में 527वीं रैंक प्राप्त कर देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवा में अपनी जगह सुनिश्चित की है। आयेंद्र कुमार के पिता रमेश कुमार, एक निजी विद्यालय में शिक्षक हैं। जहां उन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद अपने बेटे की शिक्षा और उसके सपनों में कभी कोई कमी नहीं आने दी। उनके इसी समर्पण और आयेंद्र की अथक मेहनत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सपनों की ऊंचाई परिवार की आय से नहीं, मन की सच्ची लगन से तय होती है।
गौरतलब है कि आयेंद्र इससे पूर्व वर्ष 2023 में भी यूपीएससी परीक्षा में चयनित हो चुके हैं, जिसमें उन्हें भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा कैडर प्राप्त हुआ था। वर्तमान में वे आंध्र प्रदेश में पदस्थापित हैं, और अब दूसरी बार परीक्षा देकर और बेहतर रैंक के साथ नई सफलता का कीर्तिमान रच डाला। आयेंद्र की सफलता पर बधाईयों का सिलसिला जारी है। परिवार के सदस्यों, इष्ट मित्रों के साथ साथ शहर में खुशी का माहौल बन हुआ है।

footer
Top