अम्बेडकरनगर , सहयोग मंत्रा। यातायात नियमों का पालन कराने के लिए चलाए गए सघन जांच अभियान में 123 वाहनों का चालान किया गया। पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों को चेतावनी दी कि यदि सड़क पर चलते समय नियमों का पालन नहीं किया गया तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
यातायात प्रभारी जेबी यादव ने बताया कि बीते एक अप्रैल से चलाए जा रहे अभियान में अब तक 3466 वाहनों का चालान किया गया जबकि 62 वाहनों को सीज किया गया। 165 वाहनों से 2 लाख 64 हजार 900 रुपये का शमन शुल्क जमा कराया गया।