logo

Ambedkar Nagar News: रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

Blog single photo

माफिया का सहयोगी है आरोपी ,जमानत पर आया था बाहर, गैंगस्टर लगाया

अंबेडकरनगर, सहयोग मंत्रा। पुलिस ने एक शैक्षिक संस्थान से रंगदारी मांगने के आरोपी नितिन वर्मा को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। नितिन माफिया दिलीप वर्मा का करीबी सहयोगी बताया जाता है।

घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र की है। डॉ. अशोक कुमार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिनव वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 4 अक्टूबर को नितिन ने उन्हें फोन किया। उसने फोन माफिया दिलीप को दे दिया। दिलीप ने मिलने की मांग की।जब अभिनव नहीं मिले तो 7 अक्टूबर को बिना नंबर की गाड़ी से रेकी कराई गई। आरोपियों ने अलग-अलग तरीकों से धमकियां दीं। फोन पर मांग की कि या तो बिजनेस में 70 लाख रुपये निवेश करें या 60 लाख रुपये नकद दें।गैंगस्टर में किया गिरफ्तार शिकायत के बाद अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने दिलीप और नितिन के खिलाफ केस दर्ज किया। दोनों को गिरफ्तार किया गया है। जमानत पर छूटने के बाद अब नितिन को गैंगस्टर एक्ट में फिर गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

footer
Top