logo

अम्बेडकर नगर: स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यशाला के आयोजन के बाद भी गंदगी से बजबजाती नालियां, संक्रमित बीमारी फैलने की आशंका

Blog single photo

अम्बेडकरनगर, सहयोग मंत्रा।। नगर में इन दिनों नाले और नालियां में गंदगी भरी पड़ी हैं। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिन्हें हटाने का  नगर पालिका के सफाईकर्मी ध्यान नहीं दे रहे हैं।  वहीं नालियों की सफाई सही तरीके से नहीं होने से गंदे पानी में मच्छर पनप रहे हैं। साथ ही पानी की समुचित निकासी की भी कोई व्यवस्था नही है।

  अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र के अकबरपुर फैजाबाद रोड के पास स्थित लाल ब्रदर्स पेट्रोल पम्म के सामने की नालियों की स्थिति है।

     नालियों में गंदे पानी वह गंदगी से भरे पड़े हैं जिसमें इस मौसम में मच्छर पनप रहे हैं और डेंगू जैसे गंभीर बीमारी को दावत दे रहे हैं। आसपास के दुकानदार भी गंदगी के अंबर से परेशान हैं दुकानदारों में संक्रमित बीमारी फैलने की प्रबल आशंका है।

 अधिशासी अधिकारी वीना सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था । कार्यशाला में स्वच्छ भारत मिशन प्रहरी स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति और समस्त सफाई प्रभारी मौजूद थे। जिसमें उन्हें स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए वार्डों की साफ सफाई की समीक्षा करते हुए आवश्यक ऐसा निर्देश दिए गए थे लेकिन उनकी सारी बातें हवा हवाई ही साबित हो रही है। नगर पालिका के जिम्मेदार नजरअंदाज कर रहे हैं।


footer
Top