logo

Ambedkar Nagar वैवाहिक जोड़े के पारस्परिक परिवारिक विवाद को सुलझा कर राज़ी खुशी विदाई कराई

Blog single photo

वैवाहिक जोड़े के पारस्परिक परिवारिक विवाद को सुलझा कर राज़ी खुशी विदाई कराई


अंबेडकरनगर पुलिस द्वारा #मिशन_शक्ति_अभियान_5 के तहत कराए जा रहे सुलह समझौते के क्रम में थानाध्यक्ष महिला थाना उ0नि0 शिवांगी त्रिपाठी व महिला हेल्पडेस्क कर्मी जनपद अंबेडकर नगर द्वारा 2 प्रार्थना पत्र पर दोनों पक्षों को बुलाकर काउंसलिंग की गई । थानाध्यक्ष व महिला हेल्प डेस्क कर्मचारीगण प्रिया मिश्रा व सविता द्वारा मध्यस्थता की गई ।दोनों पक्षों में आपस के परिवारजनों में मतभेद होने के कारण पति पत्नी में भी मतभेद उत्पन्न हो गया था । इसी कारण से पति-पत्नी का पारिवारिक विवाद था। जिसमें दोनों पक्षों व परिवारीजनों को सुनकर समझाया गया । आपसी सहमति से सुलह समझौता कराकर विदा किया गया।पति-पत्नी आपस में एक साथ रहने के लिए राज़ी हो गए एवं दंपत्ति द्वारा अंबेडकरनगर पुलिस को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।पुलिस द्वारा उनको आगामी जीवन की शुभकामनाएं दी गई।

footer
Top