logo

Ambedkar Nagar मेडिकल कॉलेज को C-ARM मशीन की सौगात , राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने किया शुभारंभ

Blog single photo



मेडिकल कॉलेज को C-ARM मशीन की सौगात , राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने किया शुभारंभ

अंबेडकरनगर 

 स्वास्थय व्यवस्था को लेकर जिले को बड़ी सौगात मिली है । महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में C-ARM मशीन की स्थापन हुई है । जिसका शुभारंभ आज प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने किया ।राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आभास कुमार के प्रयास से इन मशीनों की उपलब्धता हुई है । सर्जरी विभाग में इन मशीनों का संचालन शुरू होने से मरीजों को और बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी । C-ARM मशीन से स्टोन और आर्थो के ऑपरेशन में मरीजों को विशेष लाभ होगा । डॉक्टर अब स्क्रीन पर देख कर मरीज का ऑपरेशन कर सकेंगे ।मेडिकल कॉलेज पहुंचे राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह का इमरजेंसी गेट पर स्वागत किया गया । मंत्री ने वाटर कूलर और आईसीयू वार्ड का भी शुभारंभ किया ।मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया । इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि आज के दौर में लोग पैसे के पीछे ज्यादा भागते हैं । जिसके पास ज्यादा पैसा होगा उसको दसों बीमारी हो जाती है । मंत्री ने मेडिकल कॉलेज के व्यवस्थाओं की सराहना भी की ।कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य डा उमेश वर्मा , भाजपा जिला अध्यक्ष त्रयंबक तिवारी , सहित मेडिकल कॉलेज समस्त डॉक्टर ,कर्मचारी और स्टूडेंट मौजूद रहे ।

footer
Top