विधायक धर्मराज निषाद ने किया लोकार्पण : पूर्व विधायक की मूर्ति का किया अनावरण
अंबेडकर नगर
अंबेडकर नगर के अकबरपुर में मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री और कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद ने और अकबरपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रियदर्शी जेटली और उनके भाई पतंजलि जेटली की प्रतिमाओं का अनावरण किया इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।विधायक धर्मराज निषाद ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया उन्होंने कहा यह विद्यालय गरीब,अमीर सभी वर्गों के बच्चों को शिक्षा देने में सदैव अग्रणी रहा है विधायक धर्मराज निषाद ने बच्चों से संकल्प लेने का आह्वान किया कि वे पठन-पाठन के माध्यम से सदैव बड़ी कामयाबी हासिल करें और विद्यालय का नाम रोशन करें। विशिष्ट अतिथि गिरीश कुमार सिंह ने डॉ गणेश कृष्ण जेटली इंटर कॉलेज की सराहना करते हुए कहा यह कॉलेज जिले में अग्रणी विद्यालयों में से एक है उन्होंने कहां यहां का अनुशासन पढ़ाई, लिखाई और अन्य गतिविधियों में भी हमेशा आगे रहता है कार्यक्रम में कई गणमान्य नागरिक छात्र-छात्राएं और शिक्षक शामिल हुए।
संवाददाता अमित प्रजापति