logo

Ambedkar Nagar 56वें स्थापना दिवस के अवसर पर बी. एन. के. बी. पी. जी. कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

Blog single photo

56वें स्थापना दिवस के अवसर पर बी. एन. के. बी. पी. जी. कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव


अम्बेडकरनगर/अकबरपुर

 जनपद मुख्यालय स्थित बी. एन. के. बी. पी. जी. कॉलेज, अकबरपुर, अंबेडकर नगर का 56वें स्थापना दिवस समारोह एवं वार्षिकोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. हरिओम पांडेय (सदस्य, विधान परिषद, अयोध्या- अम्बेडकर नगर), विशिष्ट अतिथि के रूप में टी. एन. पी. जी. कॉलेज, टांडा के प्राचार्य प्रो. रमेश  पाठक, सरदार पटेल महाविद्यालय के प्रबंधक कमला प्रसाद वर्मा, अवध विश्वविद्यालय-महाविद्यालय शिक्षक संघ (ऑक्टा) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. जनमेजय तिवारी, डॉ. अश्विनी सिंह, जिला उपकृषि निदेशक, अम्बेडकर नगर और प्रबन्ध समिति के सदस्य आनंद दुबे ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप-प्रज्ज्वलन करके किया। सभी अतिथियों ने महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य विसेसर नाथ हांगल, कैलास बिहारी मेहरोत्रा और पूर्व प्रबन्ध भैया राजेंद्र टण्डन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण करके अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सरस्वती-वंदना यशोदा और अंशिका ने और कुलगीत गौरव शुक्ला ने प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शुचिता पांडेय ने बुके और स्मृति-चिह्न प्रदान करके स्वागत किया। साथ ही संविधान दिवस के अवसर पर डॉ. हरिओम पांडेय ने सभी अतिथियों और छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाया किया।मुख्य अतिथि डॉ. हरिओम पांडेय ने अपने सम्बोधन में माँ भारती और संविधान को प्रणाम करते हुए कहा कि देश-प्रदेश संविधान से चलता है। संविधान के प्रणेता बाबा साहेब को प्रणाम निवेदित करता हूँ। स्थापना-दिवस पर अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति दे रहे सभी छात्र-छात्राओं को ढेरों शुभाशीष। आप देश-प्रदेश में अपना नाम रोशन करें। 

स्थापना-दिवस समारोह से पूर्व विधान परिषद निधि से निर्मित भवन का उद्घाटन डॉ. हरिओम पांडेय द्वारा किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि डॉ. हरिओम पांडेय और प्राचार्य प्रो .शुचिता पांडेय ने महाविद्यालय के स्थापना-शिला पर दीप-प्रज्ज्वलन और पुष्पार्पण किया।स्थापना समारोह में अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शुभारंभ गीत अनुपम शर्मा, 'मुकाबला-मुकाबला' गीत पर शिल्पी मिश्रा, अन्नू गौड़, अनुपमा शर्मा और संजली चौहान ने सामूहिक नृत्य ने किया। अप्सरा आली के 'कोमल काया की मोहमाया' गीत पर अन्नू गौर ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया। अंशिका ने ''एक प्यार का नगमा है' गीत पर अपना एकल नृत्य प्रस्तुत किया। अर्चना गौतम ने ' मेरे ढोलना सुन' गीत पर एकल नृत्य प्रस्तुत किया। शिल्पी मिश्रा और अन्नू गौड़ ने ''पिंगा गंपोरी, पिंगा गंपोरी' पर युगल नृत्य प्रस्तुत किया। उमा शंकर यादव ने अपने कविता पाठ में "बस्ती-बस्ती घोर उदासी, पर्वत-पर्वत खालीपन, मन हीरा बेमोल बिक  गया।'' कविता सुनाई।सांस्कृतिक कार्यक्रम 'आरोह' के एकल नृत्य में प्रथम स्थान शिल्पी मिश्रा, द्वितीय अर्चना और तृतीय स्थान इशिका ने प्राप्त किया। युगल नृत्य में प्रथम शिल्पी मिश्र-अन्नू गौड़, द्वितीय अनुपम-आन्या और तृतीय स्थान आदित्यानन्द-महाबीर ने प्राप्त किया। एकल गीत में प्रथम अंशिका, द्वितीय राधाकृष्ण और तृतीय स्थान यशोदा ने प्राप्त किया। सामूहिक गीत में प्रथम  अंशिका-यशोदा और द्वितीय स्थान यशोदा, आदित्यानन्द व सोनाली ने प्राप्त किया। काव्यपाठ में प्रथम स्थान प्रवृत्ति पाठक, द्वितीय अंतिमा रामचंद्र और तृतीय निधि ने प्राप्त किया। संभाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सृष्टि सिंह, द्वितीय एकता तिवारी और तृतीय स्थान इशिका मिश्रा ने स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्वेता सिंह, द्वितीय इशिका मिश्र और तृतीय सत्यम गौतम ने प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सृष्टि सिंह, द्वितीय एकता तिवारी और तृतीय स्थान निधि ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि औऱ विशिष्ट अतिथियों ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ प्रबन्ध समिति के सदस्य आनन्द दुबे, प्रो. मुनीन्द्र नाथ मिश्र, प्रो.जे. बी. सिंह, भूतपूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. जगन्नाथ त्रिपाठी, पूर्व प्राचार्य डॉ. अपर्णा त्रिपाठी, डॉ. सुंदरलाल त्रिपाठी, पूर्व प्राचार्य प्रो. अवधेश त्रिपाठी, डॉ. राम अचर्य मिश्र, प्रो. रमेश पाठक, प्रो.जयमंगल पांडेय, प्रो. सत्यप्रकाश त्रिपाठी, प्रो. सिद्धार्थ पांडेय, प्रो. श्वेता रस्तोगी, डॉ. रवि चौरसिया, रामु उजागिर वर्मा, डॉ. विवेक तिवारी, विजय गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव, हरिओम शर्मा, सुरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. शशांक मिश्र, वागीश शुक्ल, डॉ. कमल त्रिपाठी, डॉ. अतुल मिश्र, डॉ रवि कुमार, सुधीर मिश्र,आशीष चतुर्वेदी, अंचल चौरसिया, हरिकेश यादव, सुमित्रा पटेल, बृजेश रजक, विनय कुमार, अरविंद यादव,सन्तोष कुमार, मो. सलमान, धनंजय मौर्य डॉ. विकास वर्मा समेत समस्त शिक्षकगण, अखिलेश वर्मा,अभिनव श्रीवास्तव, भूपेंद्र श्रीवास्तव समेत समस्त तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

संवाददाता अमित प्रजापति 

footer
Top