तमंचे की नोक पर 3.25 लाख की लूट, मामला संदेह के घेरे
चार टीमों के साथ पुलिस जुटी जांच में, पीड़ित के बयान बढ़ा रहे सवाल
अंबेडकर नगर। भीटी थाना क्षेत्र के सेनपुर चौराहे पर शुक्रवार रात सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। वायम जन सेवा केंद्र के संचालक शिवम से अज्ञात बदमाशों ने तमंचे की नोक पर 3 लाख 25 हजार रुपये लूट लिए। इस मामले में पीड़ित द्वारा भीटी थाने में तहरीर दी गई, जिस पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चार टीमों को जांच में लगा दिया है। घटना रात करीब 9-30 बजे की है जब संचालक शिवम रोज की तरह केंद्र बंद कर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोककर बैग छीन लिया और फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बैग में 3.25 लाख रुपये की रकम थी। हालांकि, घटना को लेकर कई पहलू अब सदेह के घेरे में हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस तरह से लूटपाट की बात कही जा रही है, उसमें कई असमानताएं सामने आ रही हैं। पीड़ित द्वारा यह स्पष्ट रूप से बताया जाना कि बैग में कितनी रकम थी और यह रकम ग्राहकों से ली गई थी या नहीं, इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। थाना अध्यक्ष अमित पांडेय ने बताया कि, पीड़ित रात में कुछ और बता रहा था