logo

Tanda Kotwali police proved its responsibility by helping an abandoned woman. Local residents praised the police!

Blog single photo

लावारिस महिला की सहायता में टांडा कोतवाली पुलिस ने साबित की अपनी जिम्मेदारी” क्षेत्रवासियों ने पुलिस की सराहना!

अम्बेडकरनगर के थाना कोतवाली टाण्डा क्षेत्र में एक लावारिस महिला मिली, जिसकी सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने महिला को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए टांडा सीएचसी पर भेजा।महिला को सदलघाट पर लावारिस हालत में पाया गया था, जहां वह कमजोर अवस्था में थी और थर्रारा रही थी। समाजसेवी संस्था पंख उड़ान एक उम्मीद के उपाध्यक्ष काशिफ अहमद अंसारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद कोतवाली प्रभारी ने कार्रवाई की।इस मामले में कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी की त्वरित कार्रवाई की सराहना की गई है। उन्होंने समाजसेवी काशिफ अहमद अंसारी के सहयोग प्रशंसा की!जहां हम आपको बता दें नगर क्षेत्र की प्रसिद्ध संस्था पंख उड़ान एक उम्मीद के उपाध्यक्ष काशिफ अहमद अंसारी नगरक्षेत्र में घटने वाली घटनाएं और क्षेत्रवासियों के हर दुख दर्द में तत्काल पहुंचकर मदद करने में लगातार आगे आ बढ़ते नज़र आ रहे है” जिसकी नगरक्षेत्र में खूब सराहना हो रही है! समाचार लिखे जाने तक महिला का नाम पता और किन कारणों से महिला वहा पड़ी मिली फिलहाल इसकी पुष्टि नही हो सकी है।उक्त प्रकरण के सम्बन्ध की जानकारी वरिष्ठ समाजसेवी संस्था पंख उड़ान एक उम्मीद के उपाध्यक्ष काशिफ अहमद अंसारी ने  दिया।

footer
Top