logo

जांच के नाम पर खाया पिया, फिर निकल लिए

Blog single photo

जांच के नाम पर खाया पिया, फिर निकल लिए

सहयोग मंत्रा अम्बेडकरनगर /मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच करने निकली टीम ने एक रेस्टोरेंट पर बाकायदा नाश्ता किया। इसके बाद आरोप है कि बगैर पैसा दिए टीम में शामिल लोग वहां से निकल गए। इसका वीडियो शुक्रवार को दोपहर बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। खबर है कि जिला प्रशासन ने मौखिक तौर पर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से जवाब मांगा है।शुक्रवार को खाद्य विभाग की अलग-अलग टीम मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच के लिए निकली थी। अभियान के बीच ही टीम के कई सदस्य एक रेस्टोरेंट पर पहुंचे। वहां समोसा व बड़ापाव खाने के साथ ही उन सब ने शिकंजी भी पी। इसके बाद टीम के सदस्य बगैर पैसे दिए वहां से चले गए। इसके दो वीडियो वायरल हो गए। एक में टीम के सदस्य खाते दिख रहे हैं तो दूसरे में वे काउंटर के सामने से हाथ हिलाते हुए जाते दिखाई पड़ रहे।उधर मुख्य खाद्य अधिकारी केके उपाध्याय के नेतृत्व में निकली एक टीम ने लगभग एक दर्जन दुकानों पर छापा मारा। निवियहवा पोखरा स्थित पोषण डेयरी से दूध, यहीं पर मिले दूधिया रामनाथ यादव से दूध, यहीं स्थित लालमणि क्रीम विनिर्माण इकाई से क्रीम का नमूना लिया।कटुई स्थित कृषक डेयरी मिल्क प्रोसेसिंग से मावा, सिकंदरपुर बाजार स्थित गुमा किराना स्टोर से छोहारा, इसी बाजार स्थित ओम साईनाथ किराना स्टोर से छोहारा, पहिनीपुर बाजार स्थित राज चौहान किराना स्टोर से सिंघाड़ तथा यहीं के दिनेश किराना स्टोर से मिलावट के संदेह में किशमिश का नमूना लिया गया। बाद में सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया।टीम में चंद्रप्रकाश यादव, आदर्श प्रताप, मनीषा सिंह व पुरेंद्र यादव शामिल रहे। उधर मुख्य खाद्य अधिकारी ने कहा कि वायरल वीडियो में पूरे तथ्य नहीं आए हैं। नाश्ता करने के बाद दुकानदार को पैसा दिया गया है।

footer
Top