श्रीराम मंदिर अयोध्या में ACLS एम्बुलेंस को उपमुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना...
अयोध्या सहयोग मंत्रा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अयोध्या में बिड़ला धर्मशाला के आडोटोरियम में सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर एम्बुलेंस को झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में तथा अयोध्या के विकास के लिए मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में अथक प्रयास व चौमुखी विकास किया जा रहा है।
इस एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से तीर्थ यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी। सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की टीम ने सेवा की सच्ची भावना का परिचय दिया है और दुर्गम क्षेत्रों में तीर्थ यात्राओं के दौरान मुफ्त चिकित्सा सेवा प्रदान करना एक अद्वितीय कार्य है।
इस अवसर पर महापौर अयोध्या महंत गिरीश पति त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय जैन व सिक्स सिग्मा ग्रुप के एडिटर इन चीफ डॉ. प्रदीप भरद्वाज ने अपना सम्बोधन व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान सिक्स सिग्मा ग्रुप के सर्वोच्च कार्य करने वाले डॉक्टर व अन्य कार्मिकों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।