logo

गर्लफ्रेंड नर्स को प्रपोज करने मरीज बन पहुंचा अस्‍पताल, आईसीयू में दिया सरप्राइज

Blog single photo

गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लोग नए-नए तरीके ढूंढते हैं। ऐसा ही कुछ किया इन जनाब ने तो मरीज बन अस्‍पताल पहुंच गए प्‍यार का इजहार करने।

प्रपोज करने का अजीबोगरीब 

कहते हैं न कि प्‍यार और जंग में सबकुछ जायज है। ऐसा ही कुछ किया न्‍यू जर्सी में रहने वाले एक आशिक ने। 32 साल के थॉमस एक हॉस्‍पिटल में काम करते हैं। वह साथ काम करने वाली महिला नर्स लॉरेन को मन ही मन दिल दे बैठे। थॉमस को लगा कि वह अपने दिल की बात बोल दें, लेकिन उन्‍हें डर था कि कहीं लॉरेन इस प्रस्‍ताव को ठुकरा न दें। बस फिर क्‍या था थॉमस ने गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए एक अजीबोगरीब तरीका ढूंढ निकाला।

आईसीयू में किया प्‍यार का इजहार

थॉमस ने एलर्जी का झूठा बहाना कर उसी अस्‍पताल में पहुंचे जहां उनकी गर्लफ्रेंड काम करती थी। थॉमस ने अपनी झूठी बीमारी को ऐसे दिखाया ताकि सब लोग उसे सच मान लें। उन्‍हें आनन-फानन एंबुलेंस में बिठाकर हॉस्‍पिटल ले जाया गया, वहां फिर स्‍ट्रेचर में लिटाकर हॉस्‍पिटल स्‍टॉफ उन्‍हें आईसीयू तक ले गया। थॉमस को पहले से पता था कि, वह जिस आईसीयू में जा रहे हैं वहां उनकी गर्लफ्रेंड लॉरेन पहले से मौजूद हैं। कमरे में पहुंचते ही थॉमस स्‍ट्रेचर से उतर जमीन में घुटने के बल बैठ गए और सामने खड़ी थी लॉरेन। लॉरेन यह सबकुछ देख काफी भावुक हो गईं और उन्‍होंने तुरंत ही थॉमस को गले लगा लिया।

footer
Top