नई दिल्ली। कई बार ऐसी घटनाएं होती हैं जिन पर सहजता से विश्वास करना मुश्किल होता है। ऐसा ही एक युवक के साथ हो रहा है। एक नागिन ने इस युवक को परेशान कर रखा है। वह रात को आती है और युवक से लिपट कर सो जाती है। इतना ही नहीं वह युवक को किस भी करती है। किस करने के निशान युवक के कपडों पर मिलते हैं। पिछले पांच साल में यह नागिन युवक को कई बार काट भी चुकी है लेकिन युवक को कुछ नहीं हुआ। कोमल नाम के इस युवक का कहना है कि वह नागिन उसे अब तक करीब 20 बार काट चुकी है लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ। नागिन का यह सिलसिला युवक की शादी के बाद से शुरू हुआ। इससे पहले नागिन ने उसे कभी परेशान नहीं किया था। वर्ष 2010-11 से यह नागिन युवक को परेशान कर रही है। युवक का कहना है कि वह नागिन उसे कहती है कि वह उसकी पुनर्जन्म की पत्नी है और पिछले जन्म में उसका प्यार अधूरा रह गया था। वह उसे ले जाने आई है। युवक ने कहा कि नागिन सोते समय उससे लिपट गई।