logo

ये है मानव कैल्कुलेटर, 14 साल की उम्र बन गए यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर

Blog single photo

नई दिल्ली। आमतौर पर बच्चे गणित विषय ज्यादा कठिन मानते है या इस विषय में कमजोर रहते है। लेकिन आपको एक एक लडके बारे में बतात रहे है जिसने अपनी प्रतिभा के बल पर अपनी पहचान बनाई है। जी हां, हम बात कर रहे है 14 वर्षीय याशा एस्ले की। आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि इस छोटी सी उम्र में वो इंग्लैंड की लीसेस्टर यूनिवर्सिटी में गणित को प्रोफेसर बने हैं। 

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, याशा को यूनिवर्सिटी में गणित पढऩे और पढ़ाने वाले सबसे कम उम्र के प्रोफेसर बने हैं। गणित में अविश्वसनीय ज्ञान देख उसके परिजन उसे मानव कैल्कुलेटर कहते हैं।

footer
Top