अंबेडकरनगर, सहयोग मंत्रा। जनपद अंबेडकर नगर के मूल निवासी विजय विश्वकर्मा जो लगातार समाज व पार्टी हित में एक जुझारू कार्यकर्त्ता की तरह से कार्य करते रहे,जिनकी सामाजिक कार्यों को देखते हुए पार्टी ने विश्वकर्मा को पिछड़ा मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया जिसके दृष्टिगत आज पार्टी मुख्यालय से पिछड़ा मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाया गया। जैसे ही पिछड़ा मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाएं जाने के खबर समर्थको को पता चला तो वे लोग फूल माला सहित जिलाध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया । कार्यकर्ताओं, समर्थकों व ग्रामीणों में काफ़ी खुशी का माहौल रहा ।
विश्वकर्मा ने कहा कि पार्टी के द्वारा जो ज़िम्मेदारी दी गई है और जो हम पर विश्वास जताया गया है इसको जी जान लगाकर पूरा करेंगे और पार्टी को और आगे तक ले जायेंगे। साथ ही साथ ये भी कहा कि आने वाले लोक सभा चुनाव में अंबेडकर नगर लोकसभा की सीट पर भारी बहुमत से जीत दर्ज करते हुए प्रदेश की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाया जायेगा और सभी समर्थकों के साथ हाथ से हाथ और कंधे मिला कर साथ खड़े रहेंगे ।