औचक निरीक्षण बना चर्चा का विषय
अम्बेडकर नगर, सहयोग मंत्रा। जनपद के टांडा कंपोजिट विद्यालय सूरापुर का JBDO टांडा के द्वारा औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पठन-पाठन कार्य अस्त व्यस्त मिला तो वहीं पर एक अध्यापिका अपने बच्चों के साथ कक्षा में खेलती दिखाई दी।
कक्षा 6 व 7 के बच्चों से कुछ बेसिक सवाल पूछे गए, जैसे टेंस कितने प्रकार के होते हैं। संज्ञा किसे कहते हैं का बच्चों द्वारा कोई जवाब ना दे पाना विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है ।
ग्राम प्रधान के द्वारा शिकायत किया गया था। जिसका औचक निरीक्षण किया गया।
देखा जाए तो अगर इसी तरीके ग्राम प्रधान अपने ग्राम पंचायत की स्कूलों का शिकायत करके शिक्षा व्यवस्था को सुधार ले जाएं तो बहुत अच्छी बात है लेकिन अब सवाल खड़ा हो रहा है। क्योंकि शिक्षा बदहाल होती जा रही है ।
ऐसे में सवाल है, क्या ग्राम प्रधान की शिकायत पर कार्रवाई होगी या फिर शिकायत पर होगा बड़ा खेल ।
जो शिकायत प्रधान ने किया वहीं शिकायत अभिभावकों को भी करना चाहिए। जिससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार आ सके ।
फिलहाल ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव के बारे में सब लोग जानते हैं क्योंकि वह विकास से जुड़ा रहता है। उसकी चर्चाएं हमेशा जनता में होती रहती है। कितना भ्रष्टाचार ग्राम पंचायत में होता है इसका अभिभावकों को भरोसा नहीं है कि ग्राम प्रधान ने जो शिकायत किया है उस पर कोई कार्रवाई हो सकता है।
कहीं ना कहीं सभी का स्वार्थ जुड़ा रहता है इसलिए भरोसा नहीं है। फिलहाल ऐसी शिकायतों को अभिभावकों को जरूर करना चाहिए जो की शिक्षा में सुधार आ सके।।
JBDO के औचक निरीक्षण पर होगी कार्यवाही
जनता को भरोसा नहीं कि होगी कार्रवाई क्योंकि विकास को लेकर बहुत से शिकायतें टांडा ब्लाक में पहुंचती हैं लेकिन वह जांच फाइलों में दम तोड़ दे रही है। जबकि यह औचक निरीक्षण जे वीडीयो ने किया निरीक्षण में शिक्षा खंड अधिकारी को भी साथ में होना चाहिए था लेकिन औचक निरीक्षण शिक्षा खंड अधिकारी नहीं थे । यह निरीक्षण किया गया है।
ऐसा लगता है चमकाईं धमकाईयां , प्रधानाचार्य और शिक्षकों के ऊपर जो भी कार्रवाई की जाएगी वह शिक्षा खंड अधिकारी के द्वारा ही किया जा सकता है।
अब देखना यह होगा क्या शिक्षा खंड अधिकारी इस मामले में कार्रवाई करते हैं या यह मामला भी जांच फाइलों में दम तोड़ देगी। ऐसे बहुत से सवाल ऐसे बने हुए।
- अमित प्रजापति