logo

Ambedkar Nagar News : छात्र-छात्राओं को वितरित किया टेबलेट

Blog single photo

अंबेडकरनगर, सहयोग मंत्रा। शुक्रवार को भीटी तहसील क्षेत्र के चौधरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आयोजित सत्र 2024 25 में अध्यनरत छात्र- छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु नि:शुल्क टेबलेट वितरण का कार्यक्रम किया गया।

  टैबलेट पाने के बाद छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई, उनके चेहरे खिल उठे।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भाजपा वर्तमान विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद ने छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित कर शुभारंभ किया।

  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष/ प्रबंधक सुधा वर्मा ने छात्रों को टेबलेट वितरित करते हुए कहा कि युवा सशक्तिकरण योजना को आधुनिक दुनिया से जोड़ने का एक साधन है टैबलेट से छात्र-छात्राएं अपने आप को आधुनिक दुनिया से जोड़कर अध्ययन का कार्य कर सकते हैं। राम सजीवन धुरिया ने कहा कि छात्र टैबलेट का प्रयोग का नवीन ज्ञान से रूबरू हो सकते हैं। इससे छात्रों का भविष्य बेहतर हो सकेगा।

  इस मौके पर चंदन वर्मा, शिंपी वर्मा, कोतवाल भीटी  अमित कुमार पांडेय, तकाईराम, प्रधानाचार्य विजय कुमार राव, रोहित कुमार विभाग अध्यक्ष एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।

- अमित प्रजापति 

footer
Top