वेस्ट्रिज हिल्टन स्कूल हिंदी मीडियम का संचालित हो रहा इंग्लिश मीडियम
कई बड़े स्कूलों का गूगल पर फिट डाटा का होगा खुलासा।
अम्बेडकर नगर, सहयोग मंत्रा। तहसील टांडा के क्षेत्र बसखारी में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के आगे नतमस्तक है बच्चों के माता-पिता। हिंदी मीडियम की मान्यता लेकर चल रहे हैं इंग्लिश मीडियम का स्कूल । जो कि वेस्ट्रिज हिल्टन स्कूल प्रबंधक मनमानी तरीके से इंग्लिश मीडियम बोर्ड पर लिख कर संचालित कर रहे हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी को दे रहे हैं खुली चुनौती स्कूल प्रबंधक। मजे की बात तो यह है गूगल बाबा ने वेस्ट्रिज हिल्टन स्कूल का पोल खोले गूगल पर सर्च करने के बाद विद्यालयों का फीड डाटा खुल कर सामने आया गूगल पर दिख रहा है हिंदी मीडियम की मान्यता है लेकिन चला रहे हैं इंग्लिश मीडियम का स्कूल आखिर बेसिक शिक्षा अधिकारी के आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं प्रबंधक आखिर कब बेसिक शिक्षा अधिकारी की नींद टूटेगी यह कहना बड़ा मुश्किल है या फिर बच्चों के माता-पिता को नहीं है पता कि स्कूल की मान्यता हिंदी मीडियम है। क्योंकि बड़े-बड़े बोर्ड पर होल्डिंग लगाकर इंग्लिश मीडियम लिखाया गया है।
आजकल शिक्षा व्यवसाय बनकर रह गया शिक्षा के नाम पर से मोटी रकम वसूली जाती है। जैसे ड्रेस से लेकर काफी किताब तक स्कूल से ही लेने के लिए मजबूर किया जाता है बच्चों के माता-पिता को। इससे यह सब जाहिर है की शिक्षा को व्यवसाय बना दिया गया है।