logo

सोनभद्र : योग से कोरोना को करें परास्त

Blog single photo

सोनभद्र : चुर्क पुलिस लाइन परिसर में रविवार की सुबह पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव की पत्नी डा. आकांक्षा गुप्ता ने योग कर निरोग रहने का संकल्प दिलाया। प्रमुख योग शिक्षक आरएस पांडेय ने कहा कि सभी लोग नियमित योगाभ्यास अवश्य करें। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए मात्र योग ही एक सहारा है। आसनों में सूर्य नमस्कार, सर्वांगासन, ताड़ासन, वृक्षासन, हलासन व धनुरासन के साथ अन्य कई आसन कराए गए। इस दौरान आसनों से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। इस मौके पर महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सन्तु सरोज, महिला एसआइ सरोजमा सिंह समेत पुलिस लाइन आवासीय परिसर की तमाम महिलाएं मौजूद रहीं।

footer
Top