logo

अम्बेडकरनगर: एक बार फिर माफिया डॉन खान मुबारक पर एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, मकान को किया जमींदोज

Blog single photo

अंबेडकरनगर- उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए प्रदेश भर में अपराधियों पर नकेल कसने और उनके अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने का सिलसिला जारी है । उसी क्रम में जनपद अंबेडकर नगर के पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने जनपद के टॉप टेन अपराधियों के लिस्ट में शामिल अंडरवर्ल्ड डॉन जफर सुपारी के भाई माफिया डॉन खान मुबारक पर लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है

पहले 20 कमरों के कंपलेक्स को जेसीबी से ध्वस्त किया गया और फिर खेतों की फसलों को नष्ट करते हुए उसे कब्जे में लिया गया। रविवार को फिर एक बड़ी कार्रवाई माफिया डॉन के पैतृक आवास को पुलिस कप्तान ने पोकलैंड मशीन से चंद मिनटों में पूरी तरह से निस्तेनाबूत करवा दिया।

भारी पुलिस बल और पीएसी की तैनाती के साथ एसडीएम टांडा, सीओ जलालपुर ,सीओ टांडा, और कई थानों की पुलिस मौजूद रही।पुलिस कप्तान के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस कप्तान ने कहा कि जनपद से माफियाओं का खात्मा करना ही पुलिस प्रशासन का लक्ष्य बन चुका है। जिससे जनता चैन की सांस ले सके

माफिया जगत में अपना वर्चस्व कायम कर काला साम्राज्य बनाने वाले इस माफिया डॉन द्वारा कमाए गए अवैध धन, अवैध प्रॉपर्टी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।

टॉप टेन की लिस्ट में शामिल अब माफिया अजय सिंह सिपाही पर पुलिस प्रशासन का चाबुक चलना शुरू हो गया है।खातों को सीज करने का भी सिलसिला जारी हो चुका है।

पुलिस कप्तान ने बताया कि टॉप टेन की लिस्ट में शामिल माफिया अजय सिंह सिपाही पर नजर हो चुकी है । माफिया के माता-पिता का बैंक अकाउंट सीज कर दिया गया है। जांच प्रक्रिया जारी है फिलहाल एक बड़ी कार्रवाई का इंतजार जनपद वासी कर रहे हैं।

- डी एस यादव

footer
Top