logo

अम्बेडकरनगर- क्या किसी बड़े दुर्घटना के इंतजार में है प्रशासन

Blog single photo

अंबेडकरनगर- जरा सी बारिश क्या हुई मालीपुर मार्ग पर बना ओवर ब्रिज पुल से बाइपास मार्ग जानलेवा बन गई है। पहले से बदहाल और गड्ढों में तब्दील हो चुके मार्ग पर पहले ही दुर्घटनाएं होती आ रही हैं लेकिन दो दिन से इस पर बाइक से चलना परेशानी का सबब बन गया है। हाल यह है कि मां-बाप को बच्चों को जानलेवा सड़क की ओर न जाने की हिदायत तक देनी पड़ रही है। प्रशासन सड़क की बदहाली को लेकर बेखबर बना हुआ है।

लेन को वैसे ही बड़े बड़े गड्ढों में छोड़ दिया गया था। पिछले दो दिन बारिश होने से सर्विस लेन ही नहीं  पेट्रोल टंकी शहजाद पुर से लेकर  बाईपास पुल तक सड़क की बदहाली कह रही है कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी।


बीती रात पुलिस चौकी मालीपुर रोड बाईपास चौराहे के समीप एक बालू लदा ट्रक गड्ढे में पहिया पड़ने से पलट गया।  खास बात यह है कि ट्रक चालक दिनेश पांडेय ने बताया कि न केवल हजारो रुपयों की बालू बेकार हो गई बल्कि ट्रक को क्रेन के सहारे हटाने से लेकर ट्रक ठीक कराने में उसके 10 हजार रुपये नुकसान हो गए।  इसके बाद भी प्रशासन के उच्च अधिकारी संज्ञान में नहीं ले रहे कभी भी यहां पर बड़ी दुर्घटना घट सकती है। आखिर योगी सरकार के गड्ढा मुक्त दावे फेल होते दिखाई पड़ रहे हैं। निवासी सुभाष चंद्र यादव ने बताया इस मार्ग से अधिकारियों का आवागमन बराबर होता रहता है परंतु उनके द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती। 

 - डी एस यादव

footer
Top