अयोध्या, सहयोग मंत्रा। जनपद में प्रस्तावित नई रेल लाइन के निर्माण से प्रभावित किसानों से पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ' पवन' ने मुलाकात की।
किसानों ने पाण्डे को बताया कि रेल लाइन का मार्ग बदल दिया गया है, जिससे उनके घरों और खेतों पर खतरा मंडरा रहा है।
पूर्व मंत्री पवन ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे रेल मंत्री से मांग करते हैं कि रेल लाइन का मार्ग बदलने के निर्णय पर पुनर्विचार किया जाए ताकि किसानों की समस्याओं का समाधान हो सके।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी हिस्सा लिया और किसानों की समस्याओं को सुना। पूर्व मंत्री पवन ने कहा कि वे किसानों की लड़ाई लड़ेंगे और उनके हितों की रक्षा करेंगे।
किसानों से मुलाकात के समय महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम,उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, संजय सिंह मंजीत यादव, जगन्नाथ यादव, रमेश यादव, पार्षद कृष्ण गोपाल यादव, शहबाज लकी
राकेश यादव एडवोकेट प्रवक्ता समाजवादी पार्टी महानगर इत्यादि लोग मौजूद थे।।