एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि पडरौना के कोतवाल सुशील कुमार शुक्ला और साइबर सेल प्रभारी मनोज कुमार पंत की टीम ने सीओ सदर अभिषेक कुमार अजेय के नेतृत्व में साइबर ठगी के एक गिरोह का खुलासा किया है। इस गिरोह के सदस्यों को पडरौना कोतवाली क्षेत्र के परसौनी नहर पुल से गिरफ्तार किया। इनमें सूरज कुमार सिंह बिहार प्रांत के छपरा जिले के थाना मुफस्सिल गांव दहियहवा टोला नार्थ का निवासी है। धीरज कुमार दहियहवा टोला, मुंशीपल चौक, थाना नगर, जिला छपरा, राज्य बिहार, सूरज कुमार दहियवा टोला नार्थ, थाना नगर, जनपद छपरा, राज्य बिहार और रोहित कुमार, ग्राम नवाजी टोला, थाना मुफस्सिल, जनपद छपरा, राज्य बिहार का निवासी है। इनके कब्जे से पुलिस ने भोले-भाले व्यक्तियों के खातों का प्रयोग कर अर्जित किए गए 54 हजार रुपये नकद, 56 फर्जी/चोरी के एटीएम कार्ड, फर्जी 115 सिमकार्ड, 28 आधार कार्ड, 12 मोबाइल फोन, एक चार पहिया वाहन, आठ फर्जी मुहरें, एक फर्जी आरसी पेपर बरामद किया है। इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में इन अभियुक्तों ने अपने अपराध के तौर तरीकाें के बारे में बताया। ये लोग जिस जिले में प्रवेश करते हैं, उसी जिले की प्रतिरूपित/कूटरचित रजिस्ट्रेशन नंबर अपनी चार पहिया कार में लगा देते हैं। उसी रजिस्ट्रेशन नंबर की कूटरचित आरसी भी अपने बचाव में तथा चेकिंग में बचने के लिए उपयोग करते हैं। यह आपराधिक कृत्य इसलिए भी करते हैं कि एटीएम मशीनों में जनता के भोले-भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हुए उसी कंपनी का एटीएम बदलकर उसका पैसा उड़ा देते हैं। सीसीटीवी कैमरे में किसी दूसरे जनपद में ऐसा धोखाधड़ी साइबर अपराध करते समय इनकी गाड़ी के नंबरों की पुनरावृत्ति न हो, इसका पूर्ण इंतजाम कर लेते हैं। इनके पास भारी मात्रा में फर्जी एटीएम कार्ड, फर्जी सिम तथा आधार कार्ड था। कुशीनगर के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों से लोगों के धोखाधड़ी से उसी कंपनी का एटीएम बदलकर कार से दूर के एटीएम पर जाकर वहां से पैसे खाते से गायब कर देते थे। इतना ही नहीं ये लोग काॅलोनियों के आस-पास टहलने वाली औरतों को एकांत में पाकर उनसे जेवरों की टप्पेबाजी और गले की चेन आदि धोखे में लेकर हड़प कर लेते थे। इनके खिलाफ जनपद के सेवरही, जटहां बाजार, रवींद्रनगर धूस और पडरौना कोतवाली में मुकदमे दर्ज हैं।