By : SM Desk
Time :
06-07-2025  11:41:48
536
तहसील से लेकर जिला अधिकारी तक पीड़ित लगा रहा चक्कर, फिर भी नहीं मिला न्याय..
अधिकारियों की चौखट पर रगड़ रहा एड़ियां..
मिल्कीपुर,अयोध्या, सहयोग मंत्रा।
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत थाना खंडासा क्षेत्र के सतना पुर गांव में रोड के किनारे बेस कीमती जमीन पर 3 वर्षों से दबंगों का अवैध कब्जा बरकरार बना हुआ है।
पीड़ित प्रदीप कुमार यादव ने आरोप लगाया है कि उपरोक्त गांव निवासी निर्मल कुमार पुत्र रामसुंदर ने गाटा संख्या 1248 जो बंजर भूमि है, जिस पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर रखा है, वही गाटा संख्या 1341 नवीन परती और 1339 चक मार्ग पर गन्ना और धान लगा रखा है। पीड़ित प्रदीप कुमार यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि विपक्षी दबंग और सर्कस किस्म के व्यक्ति हैं। जब-जब इनकी शिकायत की गई है, तब तब हमारे ऊपर किसी न किसी अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न करवाया गया है।
और कहा कि पिछले 10 दिन पहले तहसील समाधान दिवस पर सिकायत किया था , लेकिन राजस्व विभाग के अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल पवन पांडे मौके पर आए थे,और कार्यवाही का आश्वासन दिया है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
जहाँ एक तरफ योगी सरकार कटिबद्ध है कब्जा मुक्त कराने को ले कर,वहीं सतना पुर गांव में दबंग के इतने हौसले बुलंद है कि जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने के बाद भी कब्जा बना रखा है और बताया जा रहा है कि स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति के नाते कार्यवाही नहीं हो पा रही हैं।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर सुधीर कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि अगर सरकारी संपत्ति पर किसी के द्वारा फसल बोई गई है तो उसे ग्रामसभा के लोग काटेंगे या फिर हमारे अफसर काटेंगे और कब्जा मुक्त कराया जाएगा।
- उमा शंकर तिवारी