logo

Muradabad News: पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सात पर रिपोर्ट दर्ज

Blog single photo

मुरादाबाद, सहयोग मंत्रा। शुक्रवार को भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव पीपलसाना में पुलिस को सूचना मिली की कुछ लोग शकील मुल्लाजी के मकान के पीछे खाली जगह में भैंस का अवैध तरीके से काटन कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को मौके से पकड़ लिया। जबकि छह लोग मौके से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी जमील पुत्र खैराती से 180 किलोग्राम भेंस वंशीय मांस व अवशेष बरामद किए। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपने भागे हुए साथियों के नाम तोसिम, फिरोज, शाहनवाज, कमरूद्दीन, इबरा वसीम, अजीम उर्फ मंत्री निवासी पुराना बुध बाजार पीपलसाना बताए हैं। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

 - नदीम अंसारी 

footer
Top