logo

Muradabad News: चोरी के शक में सफाईकर्मी से मारपीट करने का आरोप

Blog single photo

भोजपुर के गांव पीपलसाना की घटना, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी 

पीड़ित ने एक नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज 





मुरादाबाद, सहयोग मंत्रा। भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलसाना निवासी सफाईकर्मी राहुल पुत्र विनोद ने गांव के ही एक डॉक्टर और उसके परिवार के अज्ञात लोगों पर चोरी के शक में मारपीट व जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने थाना प्रभारी को तहरीर देकर बताया की वह डॉक्टर इम्तियाज के क्लीनिक में साफ-सफाई का कार्य करता है। मंगलवार को क्लीनिक पर सफाई के लिए गया था। वहां पर भीड़ देखकर उसने लोगों से जानकारी की तो चोरी होने की बात सामने आई। रोजाना की तरह वहां से सफाई करके घर चला गया। जब दोपहर के समय वह अपनी माता आशा के साथ बैटरी रिक्शा से परिवार के लोगों से मुलाकात कर घर लौट रहा था।

आरोप है तभी डॉक्टर इम्तियाज और उसके परिवार के अज्ञात लोगों ने सफाईकर्मी राहुल को बैट्री रिक्शा से खींचकर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर सुनसान जंगल में ले गए। वहां पर उक्त लोगों ने सफाईकर्मी के साथ लात घुसो से मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्द बोल कर अपमानित किया।

सफाईकर्मी से कहां की तूने जो चोरी की है वो माल मुझे वापस कर दे वरना हम तुझे जान से मार देंगे। इसके बाद डॉक्टर इम्तियाज ने सफाईकर्मी को प्रताड़ित करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने नामजद आरोपी डॉक्टर इम्तियाज और अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच सीओ ठाकुरद्वारा रुद्र कुमार सिंह कर रहे हैं।
- ब्यूरो रिपोर्ट 

footer
Top